China के खिलाफ CAIT की मुहिम | Chinese Products Boycott | India Traders | वनइंडिया हिंदी

2020-06-17 2

After the clash and violent clash between the soldiers of India and China, at present, there is anger about China across the country. In this episode, where there is protest against China all over the country, the traders are talking about boycotting Chinese goods. According to the Confederation of All India Traders, there are about 7 crore traders associated with them across the country who are preparing to boycott Chinese goods. By the end of the year 2021, a target has been set to reduce imports from China by 1 lakh crore. And big news of the day.

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत और हिंसक झड़प के बाद फिलहाल देश भर में चीन को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है. इसी कड़ी में जहां देशभर में चीन को लेकर विरोध हो रहा है तो वहीं व्यापारी चीन के सामान के बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक देशभर में उनसे जुड़े जो करीब 7 करोड़ व्यापारी हैं जो चीन के सामान का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहे हैं. साल 2021 के अंत तक चीन से आयात में 1 लाख करोड़ की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi